गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक में एक पैलेस में आए युवकों की तरफ से रोड पर खड़े होकर फायरिंग करने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जानकारी देते हुए SSP गुरदासपुर अदित्य ने कहा कि मामले में अवतार सिंह, अमनदीप सिंह, प्रगट सिंह वासी पहाड़ा और रमन निवासी हयात नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से हथियारों का प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस तक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पहुंची थी। इसमें चार युवक फायरिंग करते दिखाई दे रहे थे। पुलिस की ओर से चारों को ट्रेस करते हुए सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन सभी युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।