नई दिल्लीः दिल्ली में पीतमपुरा में टीवी टावर स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। आग को बुझाने के लिए 11 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। फिलहाल इस आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए 11 दमकल की गाड़ियों को कॉलेज भेजा गया है। बताया जा रहा हैकि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग कॉलेज की पहली मंजिल पर लाइब्रेरी में लगी थी। उन्होंने बताया कि अब कूलिंग ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार आस पास के दमकल विभाग स्टेशनों ने तुरंत गाड़ियों को मौके पर भेज दिया। आग तीसरी मंजिल स्थित लाइब्रेरी में लगी थी। पुलिस आग लगने और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी हुई है और कई इलाकों में पारा काफी ऊपर चल रहा है। गर्मी के दिनों में दिल्ली में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। ये तो गनीमत रहा कि लाइब्रेरी में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। कॉलेज में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग ऐक्टिव हुआ। तुरंत ही दमकल की गाड़ियों को कॉलेज के लिए रवाना किया गया। दमकलकर्मियों की सतर्कता के कारण आग के ज्यादा फैलने से रोक लिया गया। गर्मी के दिनों में आग से बचने के लिए कई ऐहतियात बताए जाते हैं।