नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर अस्पताल में लगी आग के बाद एक और सूचना सामने आई है। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में मंगलवार को आई मंत्रा अस्पताल में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने 5 से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। विवेक विहार के बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। दमकल विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले ढाई साल के दौरान दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में आग लगने की 77 घटनाएं सामने आई हैं।
Eye Mantra Hospital में आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां, देखें वीडियो#Fire #broke #out #EyeMantraHospital #fire #tenders #reached #spot #watchvideo #encounternews #encounteirndia pic.twitter.com/U6RBQs2dE6
— Encounter News (@Encounter_India) May 28, 2024
इनमें एम्स, सफदरजंग, आरएमएल जैसे अस्पताल भी शामिल हैं। लगातार आग लगने की घटनाओं के बावजूद प्रशासन इसे लेकर उदासीन है। किसी भी हादसे के बाद कुछ दिन तक इसे लेकर चर्चाएं होती हैं, बाद में समय बीतने के साथ घटना को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। प्रशासन समय रहते बचाव के इंतजाम कर ले तो इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है।