भागलपुरः शॉर्ट सर्किट से सदर अस्पताल परिसर में आग लगने का मामला सामने आया है। आग पास के फल दुकान तक पहुंच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, कैंपस में 11000 बोल्ट वायर से सटा हुआ पेड़ है, इसके स्पार्क की चिंगारी से आग फैली और आग ने भयावह रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटनास्थल के आस-पास दर्जनों फल की दुकानें हैं। घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। आग की लपटे देख मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
