होशियारपुरः मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर में आज सुबह कॉपरेटिव बैंक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
जानकारी देते पड़ोस में स्थित घर के मालिक ने बताया कि सुबह किसी राहगीर ने बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा तो उन्हें सूचित किया। तब पड़ोसियों ने बैंक के डायरेक्टर को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी और पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि इस आग के कारण बैंक के जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। वहीं नकदी के नुक्सान के बारे में अभी आकलन नहीं लगाया गया है। जांच के बाद ही कुछ सामने आएगा।