पटनाः दानापुर में सगुना खगौल रोड में कॉम्प्लेक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर Caelum Restro Mall में आग लगी है। इस बिल्डिंग में ZUDIO, DOMINO’S, PW VIDYAPEETH भी मौजूद हैं। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आगे पर काबू पाने की कोशिश गई । बताया जा रहा है कि आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद रही।
Fire broke out in Caelum Restro Mall, causing chaos, watch video#Twitter #viralvideo #BREAKING #MohammedShami #SheikhHasina #INDvsENG2025 विदेश नीति pic.twitter.com/uiSXHOfQLK
— Encounter India (@Encounter_India) July 2, 2025
घटना को लेकर आसपास के लोगों की माने तो आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं। रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मियों द्वारा पहले आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठतीं दिखाई दे रही हैं। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें दूर से कॉम्प्लेक्स में आग लगने के कारण धुंआ दिखाई दे रहा है।