योजना के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान ने गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना- 2024 को लेकर जिला कल्याण अधिकारी, नगर निगम ऊना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में योजना के सुचारू क्रियान्वयन एवं पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
कुलदीप धीमान ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से वाल्मीकि समाज से जुड़े पात्र सफाई कर्मचारियों के लिए बनाई गई है, ताकि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने हेतु पक्का आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल सफाई कर्मचारियों की जीवन परिस्थितियों को बदलेगी, बल्कि उन्हें सम्मान और सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी।
योजना की पात्रता
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को पक्का मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह राशि चार किश्तों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए। किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थान, दफ्तर या निजी क्षेत्र में सफाई कार्य करने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसमें उन्हीं पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिन्होंने आवास के लिए पहले किसी अन्य योजना का लाभ न लिया हो। इसके अलावा बाल्मिकि समाज से संबंधित जाति प्रमाण पत्र तथा किसी भी विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारी को संबंधित विभाग से सत्यापित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। कुलदीप धीमान ने बताया कि प्राकृतिक आपदा अग्नि, बाढ़ भूकम्प इत्यादि में क्षतिग्रस्त हुए मकानों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले पात्र लाभार्थियों के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत प्रदान की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थी जिला कल्याण अधिकारी अथवा तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सरल बनाया गया है। इस मौके पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा एवं अधिवक्ता विजय डोगरा, एससी आयोग के सचिव विनय मोदी, नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार, जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित सहित अन्य उपस्थित रहे।