नई दिल्ली : बिग बॉस गेम शो इन दिनों इंटरेस्टिंग पड़ाव पर है। शो में 9 कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले तक पहुंचने की जंग छिड़ी हुई है। काफी समय से यह बात चर्चा में है कि जो भी कंटेस्टेंट यह शो जीतेगा, उसे प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने नेक्सट शो में कास्ट करेंगी। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह शो नागिन होगा या कोई और प्रोजेक्ट।
बिग बॉस 16 में एकता कपूर की एंट्री सबको चौंकाने वाली है। बिग बॉस सीजन 16 में अब 9 कंटेस्टेंट रह गए हैं जो फिनाले की रेस में हैं। खबर आ रही है कि शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को एकता कपूर अपने अगले शो में कास्ट कर सकती हैं। लेकिन इस बीच एक और खबर ने सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों की मानें तो एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव, सेक्स और धोखा के दूसरे भाग के लिए निमृत कौर को सिलेक्ट कर लिया है। लेटेस्ट एपिसोड में एकता को कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लेते हुए दिखाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब एकता कपूर बिग बॉस से कोई कंटेस्टेंट चुनकर जा रही हैं। अब देखना होगा कि आज एकता कपूर अपने सीरियल के लिए किसको एक्टिंग का ऑफर देती हैं।