फिरोजपुर: शहर के मेन बाजार में मंगलवार को एक कॉस्मेटिक की दुकान पर दो पक्षों में विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। दुकानदार की ओर से आरोप लगाया गया कि दूसरे पक्ष ने न केवल दुकान में हंगामा किया बल्कि मारपीट करते हुए गोली भी चलाई। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके पारिवारिक सदस्य कॉस्मेटिक सामान खरीदने गए थे और दुकान में लगे कैमरे को लेकर हुए विवाद के चलते झगड़ा हुआ।
झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।