होशियारपुर: वार्ड नंबर 24 स्थित मोहल्ला दशमेश नगर में बीती रात उस समय अफरातफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ते-बढ़ते हिंसक रूप ले गया। झड़प के दौरान एक महिला घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि एक प्रवासी युवक ने अपने साथियों के साथ तेजधार हथियारों और ईंटों से उनके घर पर हमला किया।
दशमेश नगर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, घर पर ह मला, महिला घा यलhttps://t.co/2pnqckUVU4#Abhinoor #INCOMETAXPORTAL #ITR2025 pic.twitter.com/pvRGSzpvTw
— Encounter India (@Encounter_India) September 15, 2025
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक हथियारों और ईंटों के साथ घर पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। घर के मालिकों ने बताया कि उनका बेटा गली में दुकान पर गया था, जहां रास्ते में पास में रहने वाले प्रवासी से उसका झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रवासी अपने साथियों को बुलाकर घर पर चढ़ आया और हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी गुरसाहिब सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।