ऊना /सुशील पंडित: हिम कैप्स कालेज आफ नर्सिंग बढेडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज ने स्वास्थ्य विभाग में समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और स्टाफ नर्सों के पद पर चयनित हुई छात्राओं को सम्मानित किया। चयनित छात्राओं में मनप्रीत कौर,रुपनीत कौर, मनीषा, दीक्षा, रितु ,रेखा, शिवानी, दिलप्रीत कौर, कामना, प्रीति, राजिंद्र कौर, रजनी,अनाक्षिका , मनजीत कौर,इशु राणा,नेहा, रुचि शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कालेज के चेयरमैन विक्रम जीत सिंह, प्रिंसिपल आफ नर्सिंग ए कार्तिकेय सेल्वी, कैप्टन जगदेव,देस राज राणा,कमल देव ने छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।इस दौरान नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ और छात्राएं भी उपस्थित रहीं।