नई दिल्लीः किसान संगठनों द्वारा घोषित किए गए भारत बंद को देखते हुए पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने दसवीं और बारहवीं की चल रही बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 2024 को जारी नोटिस के अनुसार आज यानी शुक्रवार, 16 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स निर्धारित परीक्षा समय से कम से कम एक घंटा पूर्व अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचें ताकि उन्हें भारत बंद के कारण प्रभावित होने वाले यातायात से किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
ऐसे में PSEB ने 15 फरवरी को जारी अपनी एडवाइजरी के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के कारण वर्ष 2023-24 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के बोर्ड एग्जाम प्रभावित नहीं होंगे। दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में 16 फरवरी को भारत बंद के चलते पंजाब बोर्ड परीक्षाओं के प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, PSEB द्वारा आधिकारिक तौर पर सूचना करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है।