सिख युवक के बालों की बेअदबी करने के लगे आरोप
फिरोजपुरः कस्बा ममदोट के गांव जमा रखियां में शहीदी समारोह दौरान गुरुद्वारा साहिब में लंगर परोसते समय विवाद का मामला सामने आया है। जहां, बाप-बेटों ने चाची-भतीजे पर हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देती पीड़ित रानी ने बताया कि वह फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के गांव जमा रखियां उताड़ के निवासी हैं। बीते दिन वह गांव में शहीदी समारोह के दौरान गुरुद्वारा साहिब में लंगर की सेवा कर रहे थे। इस दौरान हरमनप्रीत सिंह भी सेवा कर रहा था कि गांव का ही गुरप्रीत सिंह उसके साथ झगड़ा करने लगा और उसकी पगड़ी पर हाथ डालकर उसके केसों की बेअदबी की। इतना ही नहीं बाद में गुरप्रीत के पिता सोहन सिंह तलवार लेकर आ गया और उस पर हमला कर दिया।
इस दौरान रानी ने हाथ आगे कर दिया जिससे उसके हाथ पर तलवार लग गई और वह गंभीर घायल हो गई। इस दौरान गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर हमलावरों को दूर भेजा। वहीं गांववालों ने भी आरोप लगाए कि वह बाप-बेटा हमेशा गांव का माहोल खराब करते हैं। इस बार भी सोहन सिंह ने शराब पी हुई थी और अर्ध नग्न होकर उसने हमला किया है। उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ममदौर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर हमलावर गुरप्रीत सिंह पुत्र सोहन सिंह और सोहन सिंह पुत्र तेजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उन पर अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।