शाहजहाँपुर: टैंकर की कार से भिड़ंत में पूर्व इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गये. घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना का कारण एक तेज़ रफ़्तार वाहन द्वारा अवैध ओवरटेक करना था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है |
यह घटना थाना क्षेत्र के सरकारी हाईवे पर जमुनिया गांव के पास की है और रिटायर इंस्पेक्टर रामपाल शुक्रवार को अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर जाने की योजना बना रहे थे. इसी बीच कार चला रहे सौरभ ने कथित तौर पर एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. तभी सामने टैंकर आ गया और दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई |
इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. रामपाल और ड्राइवर सौरभ की तुरंत मौत हो गई। वहीं, उनकी बेटी और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. अगर गैस से भरे टैंकर से गैस गिरी होती तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था।