बद्दीः हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बद्दी क्षेत्र में प्रस्तावित नए शहर हिम चंडीगढ़ का निर्माण शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना से केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब सरकार के तेजी से विकसित किए जा रहे न्यू चंडीगढ़ को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर हिम चंडीगढ़ टाउनशिप का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस परियोजना को किसान विरोधी बताया है।
शीतलपुर सामुदायिक भवन में इकट्ठे होकर किसानों ने इस टाउनशिप का विरोध किया। हरिपुर चंदौली पंचायत के पूर्व प्रधान भाग सिंह कुंड ने कहा कि उनकी पंचायत के लोगों का प्रमुख रोजगार खेतीबड़ी व दूध का व्यापार है। अगर उनकी जमीन टाउनशिप में चली जाएगी तो वे बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए सभी ग्रामीण इस हिम चंडीगढ़ टाउनशिप का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत ने इस टाउनशिप के लिए सरकार को एनओसी नहीं दी है, लेकिन सरकार किसानों की जमीन को बेचने पर तुली है जो नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या सरकार हिमाचल के वासियों को प्रवासी बनाकर बाहर निकालना चाहती तो
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वह कोर्ट का रास्ता भी अपना सकते हैं और कड़ा प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
इससे पहले भी सरकार ने बद्दी के भटोली कलां व मंडल में निंबुडा नाम से प्रोजेक्ट लाए हैं, लेकिन वह जो की तो पड़ी है। उन्होंने कहा सरकार को अगर बद्दी का विकास करना है तो बद्दी में बनी हुई कॉलोनी और सड़के मूलभूत सुविधाओं का विकास करें। पंचायत के साथ लगते कई इलाकों में कचरे का ढेर है जिसकी बदबू चारों ओर फैलती है ऐसे में वहां पर किस प्रकार शहर बस सकता है। इसलिए सरकार को पहले इलाके में मूलभूत सुविधाओं में सुधार करना चाहिए।