टाउनशिप बनने से भूमिहीन हो जाएंगे किसान, जमीन किसान की माँ होती है – भाग सिंह कुंडल्स
बद्दी/सचिन बैंसल: मलपुर व संडोली पंचायतों ने न्यू टाउनशीप हिम् चण्डीगढ़ का जम कर विरोध किया है। शीतलपुर में आयोजित बैठक में दोनों पंचायतों के लोगों ने कहा कि अगर यहां पर न्यू टाऊनशीप बनती है तो यहां के स्थानीय लोग भूमि हीन हो जाएंगे। लोगों को पहले ही कुछ जमीन फोरलेन व रेलवे में आ गई है। और अब बची हुई जमीन न्यू टाऊनशीप कालोनी बनती है तो यहां के लोगों के पुश्तैनी कार्य बंद हो जाएगा और भूमि होने पर होने यहां पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे। लोगों ने एकमत हो कर इसका विरोध किया और अगर सरकार इसे जबरन थोपेगी तो आंदोलन होगा और अदालत का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।
संडोली पंचायत के शीलपुर सामुदायिक भवन में आयोजित दो पंचायतों के लोगों की बैठक हुई। जिसमें वक्ताओ ने 20 हजार बीघा जमीन पर बन रहे न्यू टाऊनशील का जम कर विरोध किया है। इस चंडीगढ़ की तर्ज पर यहां पर टाऊनशीप को सरकार डेवेलप करा रही है। इसमें 9 हजार बीघा सरकारी व 10 हजार से अधिक जमीन स्थानीय लोगों की आ रही है। संडोली पंचायत के पूर्व प्रधान भाग सिंह कुंडलस ने कहा कि टाऊनशीप बनती है तो लोग भूमि हीन हो जाएंगे। यहां के लोगों का मुख्य धंधा खेती बाड़ी व दूध उत्पादन है। जब जमीन ही नहीं रहेगी तो यह दोनों पुश्तैनी काम स्वयं ही समाप्त हो जाएंगी।
बद्दी निवासी कृष्ण कौशल ने कहा कि अगर कोई किसी की जमीन की खरीदता है तो खरीदने वाले मालिक से पूछताछ करता है। यहां पर सीधे जमीन हथयाने का कार्य हो रहा है। यह पहला सीएम है जो लोगों को थोपने का कार्य कर रहा है। नगर निगम भी थोपा गया जिसकी कोर्ट ने अधूसजना रद की गई। अब न्यू टाउनशीप को लेकर लोगों को जमीन हड़पने का कार्य किया जा रहा है जिसका सभी भूमि मालिक विरोध कर रहे है। अगर जबरन जमीन हड़पने का कार्य किया तो आंदोलन होगा और कोर्ट के दरवाजा खटखटाया जाएगा।
नंबरदार चरणदास ने कहा कि पहले फोरलेन व रेलवे में जमीन जाने से कई किसान भूमि हीन हो गए है। अब उनके पास मकान बनाने की जमीन भी नहीं है। अब न्यू टाऊन बनने से दोनों पंचायते उजड़ जाएंगी। पूर्व प्रधान रामेश्वर दास ने कहा कि यहां पर पैसे वाले बाहरी राज्यों के लोग बस जाएंगे। और यहां के कोई भी व्यक्ति इस मंहगी जमीन को नहीं खरीद पाएगा। मलपुर के गुरनाम सिंह ने कहा कि यह एक मात्र ग्रीन बेल्ट बची हुई है उसे भी सरकार हड़पना चाहती है। भगत राम नंबरदार ने कहा कि जो सरकारी शामलात जमीन है उस पर स्थानीय लोगों का हक वह इससे भी वंचित हो जाएंगे। बेँअत ठाकुर व आज्ञा राम ने इस पर हैरानी जताई की सीएम ने ब्यान जारी करके कहा कि दोनों पंचायतों के प्रधान ने सहमति दी है। जबिक वास्तव में किसी को विश्वास में नहीं लिया गया।
इस मौक पर चिंतन कुमार ,श्यामलाल ,बाबूराम, राजेश कुमार, गुरमीत सिंह ,रामलाल ,सुखराम, निर्मल सिंह ,ज्ञानचंद, श्यामलाल चौधरी, भाग सिंह ,गुरमेल, भारत, तरसेम, जरनैल सिंह ,कृष्ण कुमार ,पवन कुमार हरीश ,राम सिंह, अवतार सिंह वार्ड पंच ,अजय बलविंदर ,गुरमीत सिंह, बलविंदर सिंह, हर्ष, नरेश, रमनदीप चरणदास ,शिवकुमारज़, मेवाराम, ज्ञानचंद, कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, कमल, राकेश, कृष्ण चौधरी, सुचाराम, निर्मल सिंह ,कालूराम ,मोहनलाल, श्रीराम, अजय ठाकुर ,ललित ठाकुर ,रविंद्र सिंह, डॉ दीपक चौधरी, अशोक शर्मा, वी के शर्मा, अजय ठाकुर, रामलाल, भगतराम लंबरदार ,गुरमीत सिंह, नरताराम, संतराम, सतीश गुप्ता ,पप्पू राम, सुनील , राजिंदर सिंह, आज्ञाराम ,जय सिंह ,पवन कुमार, अवतार सिंह, देशराज, सुखराम, दीवान चंद, कुलदीप, गगनदीप, शयाम लाल, वार्ड सदस्य धर्मपाल, धनीराम, विनोद कुमार, नरेश कुमार गुरदयाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।