मनोरंजन: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। फरहाना के साथ आए दिन किसी न किसी की लड़ाई हो रही है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि फैंस भी झगड़ा देखकर थक चुके हैं। ऐसे में इस हफ्ते भी फराहना किसी न किसी से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। अब आने वाले एपिसोड में उनका झगड़ा मृदुल तिवारी के साथ होने वाला है। फरहाना की तीखी बातों का मृदुल ने पूरी हिम्मत के साथ जवाब दिया है।
थोड़ी पढ़ लेती तो कढ़ाई नहीं होती
मृदूल ने फरहाना पर अटैक करते हुए उन्हें एक से बढ़कर एक जवाब दिए हैं। इन जवाबों को सुनकर फरहाना की बोलती बंद हो गई। वीडियो में दिखाया भी गया है कि मृदूल को फरहाना ने बेवकूफ बताया है। इससे चिढ़कर यूट्यूबर ने उन्हें पूछा कि – ‘अगर हम सभी बेवकूफ हैं तो तुम पढ़ी लिखी हमारे बीच में क्या कर रही हो’? फरहाना का यह कहना है कि मृदूल ये सब बातें अपने मास्टर गौरव खन्ना को सुना रहे हैं। जवाब में मृदुल ने माना को वो सीधे हैं गौरव मास्टर हैं लेकिन फरहाना कढ़ाई हैं। वो थोड़ी और पढ़ लेती तो कढ़ाई नहीं होती आज।
#BiggBoss19 | It’s #MridulTiwari Vs #FarhanaBhatt
Aap Hai Kiske Sath?
RT –> Farhana
LIKE –> Mridulpic.twitter.com/lLC0oxBiYX— Bollywood Spy (@BollySpy) November 5, 2025
फरहाना हुई चुप
मृदुल का वन लाइनर जवाब सुनकर घरवाले ताली और सीटियां बजाने लगे। सभी फरहाना के खिलाफ नजर आए। वहीं मालती की हंसी भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। ये देखकर फरहाना बोलती हैं कि तुम मेरे जूती पर हो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मृदूल बोले – ‘ठीक है मैं इसकी जूती पर हूं पहले हफ्ते इसने अभिषेक बजाज को कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे। बॉयफ्रेंड तो छोड़ो घर में इसका कोई दोस्त तक नहीं है’। ये बात सुनकर फरहाना दुखी हो गई और वहां से उठकर चली गई।
फैंस ने की मृदुल की तारीफ
सोशल मीडिया पर जब से यह प्रोमो सामने आया है फैंस मृदुल की तारीफ करते दिख रहे हैं। जैसे यूट्यूबर ने उनकी बोलती बंद की वैसे सब उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। शो में उन्हें स्टैंड लेता हुआ और अपना पक्ष रखता देख सभी काफी खुश हैं। उनका मानना है कि कैप्टन बनने के बाद से मृदुल का गेम अप हुआ है। उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है।
अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के वॉर में सलमान खान इस मुद्दे पर अपना क्या रिएक्शन देते हैं।