मनोरंजन: बिग बॉस 19 के घर में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कंटेस्टेंट्स आपस में एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए दिख रहे हैं। अब इसी कड़ी में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के कारण बिग बॉस घर में हल्ला मच गया है। दोनों की एक गलती के कारण पूरा घर नॉमिनेट हो गया है। ऐसे में अशनूर और अभिषेक पर घरवालों का गुस्सा निकल रहा है। फरहाना भट्ट ने भी अशनूर को खूब खरी-खोटी सुनाई है। वहीं नॉमिनेट होने के बाद अब कुनिका का अंदाज भी बदल गया है।
अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा घर का नियम
अशनूर और अभिषेक दोनों ही माइक उतारकर बात करते हुए दिखे। बिग बॉस के बार-बार वॉर्निंग देने के बाद भी दोनों बिना माइक के बात करते रहे। ऐसे में बिग बॉस दोनों पर भड़क गए। बिग बॉस से घरवालों से यह तक कहा कि अशनूर और अभिषेक को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देना चाहिए। ये फैसला लेने का हक घर के कैप्टन मृदुल ने कहा कि अभिषेक और अशनूर को एक मौका दिया जाना चाहिए। मृदुल के फैसले से गुस्सा हुए बिग बॉस ने मृदुल, अभिषेक और अशनूर को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को घर से बेघर होने के नॉमिनेट कर दिया है।
View this post on Instagram
‘तुम तो रहने ही दो’
बिना किसी गलती के नॉमिनेशन में आने पर सभी लोग भड़क गए। फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को जमकर लताड़ लगा दी। फरहाना चिल्लाते हुए अशनूर से बोली – ‘तुम तो बात ही न करो तो बेहतर रहेगा। तुम दफा हो जाओ यहां से तुम्हारा हक ही नहीं है कुछ बकवास करने का। तुम 10 साल के बच्चे से भी ज्यादा बद्तर हो घटिया लड़की’। फरहाना भट्ट की बातों का जवाब देते हुए अशनूर ने कहा कि – ‘मुझे कोई वैम्प नहीं कहता है। दोनों के बीच फिर जमकर लड़ाई-झगड़ा हुआ है’।
घर में थाली पिटती नजर आई कुनिका
वहीं दूसरी ओर अभिषेक और अशनूर की गलती की वजह से नॉमिनेट होने पर कुनिका ने इस बार अलग ही अंदाज में अपना गुस्सा निकाला। इस बार वो घर वालों पर चिल्लाई नहीं और न ही किसी के साथ झगड़ा किया उन्होंने थाली को चम्मच के साथ बजाना शुरु कर दिया। थाली पीटते हुए कुनिका ने कहा कि – ‘सुनो सुनो ऐलान है यहां 9 बेगुनाहों को सजा दी गई है दो गुनाहगारों की वजह से और एक कमजोर लीडर के कारण से’।
तान्या, नीलम और कुनिका ने काम करने से किया मना
इसके अलावा कैप्टन मृदुल के फैसले से नाराज होने पर कुनिका, तान्या और नीलम ने घर का काम करने से भी मना कर दिया। ऐसे में पूरे घर में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। अब देखना यह है कि मृदुल, अभिषेक और अशनूर की इस हरकत पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं।