बंगाणा टीजीटी संघ बोला, ईमानदार ऊर्जावान और कर्मठ शिक्षक हो रहा सेवा निवृत,
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत हटली के गांव जंडूर से 32 वर्षों से शिक्षा विभाग में सेवाए दे रहे सुरेंद्र राणा जो तीन जुलाई को सेवानिवृत हो रहे है। उन्हे शिक्षा विभाग के उपमंडल बंगाणा के टीजीटी आर्ट्स संघ ने रविवार को विदाई पार्टी दी। और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ज्ञात रहे सुरेंद्र राणा 1992 में बतौर जेबीटी अध्यापक पद पर अपने सेवाओं की शुरुआत की थी। और हिमाचल के करीब हर जिले में सेवाए देने के बाद जे बी टी पद से टीजीटी पद तक पहुंचे। और मुख्याध्यापक बनकर भी कई प्राइमरी और मिडल स्कूलों में अपनी सेवाए दी। सुरेंद्र राणा जो वर्तमान में राज्यकीय मिडल स्कूल चडोली में मुख्य रूप से हैड के रूप में सेवाए दे रहे थे। और तीन जुलाई को सेवानिवृत हो रहे है।
टी जी टी अध्यापक सुरेंद्र राणा एक ईमानदार और कर्मठ अध्यापक के रूप में अपनी पहचान बनाई। और कई अध्यापकों के लिए प्रेरणा भी बनें हैं। अपनी निजी आय से खर्च करके स्कूल में गरीबी रेखा से नीचे नन्हे बच्चों को शिक्षा के लिए जरूरत मंद प्रकरण एवम कॉपी किताबे खरीदते रहते हैं। और स्कूल समय के मामले में बेहद सौद्रयपूर्ण रहे है।सुरेंद्र राणा के एक बेटी को पीजीआई चंडीगढ़ में स्टाफ नर्स हैं और बेटा भारतीय सेना में सेवाए दे रहा है। पत्नी आंगन बाड़ी केंद्र में शिक्षक है। एक बेहद हंसमुख सफल और ईमानदार परिवार से संबध रखने वाले सुरेंद्र राणा साई बाबा और प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त है। ओर अपनी पंचायत हटली में बनी श्री साई सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य और महासचिव भी हैं।
बही श्री राम नाटक कल्ब हटली कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान भी है। एक मिलनसार और सदा चेहरे पर हंसी रखने वाले सुरेंद्र राणा से जब मीडिया ने पूछा कि तीस जुलाई को सेवानिवृत होने के बाद आगे क्या प्लानिंग होगी। तो सुरेंद्र राणा ने बड़ी सहजता से जवाब दिया। कहा अब केवल समाजसेवा से जुड़कर सेवा करने का विचार है। क्योंकि मैं पहले ही श्री राम नाटक कल्ब हटली से जुड़ा हूं। जो 67 वर्षो से शुद्ध रामायण का मंचन भागवत एवम अन्य सामाजिक कार्य करता आ रहा है। और दूसरी तरफ मैं हटली पंचायत के बनी श्री साई सेवा समिति से जुड़ा हूं। अब केवल जन सेवा करने का ही मन में विचार है। और केवल जन सेवा के लिए ही अब आगे की जिंदगी व्यतीत करूंगा। इस मौके पर टीजीटी आर्ट्स यूनियन ने आज टीजीटी शिक्षक सुरेंद्र कुमार को विदाई पार्टी दी ।इस मौके पर जनक राज ,सतीश डोगरा, रामपाल सोंखला ,राकेश कुमार सुमित अन्य उपस्थित रहे।