पंचायत प्रतिनिधियों सहित होनहार खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत के पंचायत कार्यालय में पंचायत के पांच वर्षीय कार्यकाल के पूर्ण होने पर पंचायत सदस्यों एवं कर्मचारियों के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राकेश धीमान ने की। समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान राकेश धीमान तथा उप प्रधान अशोक शर्मा एवं सदस्यों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीते पांच वर्षों में पंचायत द्वारा विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा ग्रामीण हित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए।
विदाई समारोह के दौरान उप-प्रधान अशोक कुमार मोनू ने पंचायत प्रधान राकेश धीमान, पंचायत सचिव सुभाष चंद, पंचायत सदस्य वीरो देवी, आशा देवी, दीवान चंद, तरसेम लाल तथा सिलाई अध्यापिका किरण बाला को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप-प्रधान अशोक कुमार मोनू ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जो सदैव स्मरणीय रहेगा।
समारोह के दौरान खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत खरयालता के वही की नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जीतने पर स्मृति चिन्ह व नक़द राशि देकर सम्मानित किया ।
