बॉलीवुड: Shahrukh Khan को फैंस ने दी सलाह, किंग खान ने दिया ऐसा जवाब यूजर्स हुए Shocked बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं। उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि हाजिरजवाबी अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर भी लोगों को बहुत अच्छा लगता है। पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख ने हाल ही में फैंस के साथ #AskSRK सेशन रखा। वहां पर उन्होंने फैंस के ढेरों सवालों का जवाब बहुत ही मजेदार और दिलचस्प अंदाज में दिया।
यूजर्स ने कहा ले लो रिटायरमेंट
इस दौरान शाहरुख को एक यूजर्स ने सुझाव दिया कि – ‘भाई अब उम्र हो गई है रिटायरमेंट ले लो नए बच्चों को मौका दो’। इस पर शाहरुख खान ने बिना देरी के जवाब देते हुए लिखा कि – ‘भाई तेरे सवालों का बचपन जब चला जाए फिर कुछ अच्छा सा पूछना तब तक अस्थायी रिटायरमेंट में रह प्लीज’।
Yes yes yes. Please tell me the time also as Aryan doesn’t tell me anything. Aapke saath toh purana rishta hai…so please tell me and everyone else. Too excited. Here’s to a great First Look. Thanks https://t.co/jUpZGMD03p
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
किंग खान ने अपने दमदार अभिनय के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। ऐसे में एक फैन ने उनसे पूछा कि – ”राष्ट्रीय पुरस्कार या जनता का प्यार आपको किससे ज्यादा खुशी मिलती है’। इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा कि ‘वाह मैं देश के राजा जैसा महसूस कर रहा हूं इतना सम्मान और इतनी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने और कड़ी मेहनत करने की कोशिश करना मुश्किल हो गया है’।
YAY!!!!! I feel like the King of the Nation!!! Too much honour and too much responsibility to try and excel and work harder!! https://t.co/eqW5sXQy5w
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि उनके बेटे आर्यन खान की आने वाली वेब सीरीज का अपडेट कब मिलेगा। इस पर शाहरुख ने लिखा कि – ‘इतने सारे लोग पूछ रहे हैं इसलिए नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा। बेटा शो बना रहा है बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है’।
So many people asking so have to tell Netflix….Beta show bana raha hai, Baap sirf wait kar raha hai…@NetflixIndia Tum kya Kar rahe ho??!! https://t.co/MWqdK79CSR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में दिखेगी। यह पहली बार होगा जब शाहरुख और सुहाना एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।