बॉलीवुड: एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। एक्ट्रेस कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयान किया है। इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए तनिष्ठा ने लिखा कि वो स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रहे हैं। 8 महीने पहले ही उन्हें इस बारे में पता चला था।
दर्द से जूझ रही हैं एक्ट्रेस
तनिष्ठा चटर्जी की उम्र 44 साल है परंतु इतनी कम उम्र में वो काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। कैंसर से पिता को खोने के बाद अब वो खुद भी इस बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने जो अपनी तस्वीर शेयर की है उसमें वो बिना बालों के दिख रही हैं। कैंसर के चलते उन्हें अपने बाल मुंडवाने पड़े परंतु फिर भी उनके चेहरे पर स्माइल है जो उनकी हिम्मत और हौसले को दर्शा रही है।
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि – ‘पिछले 8 महीने काफी ज्यादा मुश्किल रहे हैं लगता है कि पिता को कैंसर में खोना ही काफी नहीं था। 8 महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है। यह प्यार और ताकत के बारे में भी है। इससे ज्यादा बुरा और कुछ नहीं हो सकता है। 70 साल की मां और 9 साल की बेटी दोनों ही पूरी तरह से मुझ पर निर्भर हैं परंतु इन सबसे अंधेरे पलों में मैंने एक असाधारण प्यार की खोज की है वो प्यार जो आपके साथ रहता है और आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देता मैंने इस प्यार को अपने शानदार दोस्तों और परिवार में पाया जिनके अटूट सहारे ने सबसे मुश्किल दिनों में भी मेरे चेहरे पर एक सच्ची मुस्कान ला दी है। एआई और रोबोट्स की ओर बढ़ती इस दुनिया में असली, जुनूनी इंसाफों का प्यार और कंपेशन ही है जो मुझे बचा रहा है। उनकी सहानुभूति उनकी मैसेजस मौजूदगी और इंसानियत मेरे जीवन में वापिस जान डाल रही है’।
View this post on Instagram
तनिष्ठा की इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।