मोहालीः जिले के सोहाना गांव में नई खरीदी स्कार्पियो गाड़ी की खुशी में गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां से माथा टेककर घर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों पर निहंगों ने कातिलाना हमला कर दिया। हरियाणा नंबर फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए 3 निहंगों ने घर के बाहर ही स्कार्पियो गाड़ी को घेरकर तलवारों से पहले कार के शीशे तोड़े और फिर 63 वर्षीय परमजीत सिंह को पीटने लगे। इसी बीच बचाव में आए परमजीत सिंह के 33 वर्षीय बेटे परविंदर सिंह व 37 वर्षीय तरनदीप सिंह पर किरच व तलवारों से हमला कर दिया।
इसी के साथ बचाव में आए परमजीत सिंह के 22 वर्षीय भतीजे गुरतेज सिंह पर भी किरचों से हमला कर दिया। हमले में चारों बुरी तरह से घायल हो गए। निहंगों ने गली में गुंडागर्दी की और बचाव में आए सभी लोगों पर हथियारों से हमला किया। घायलों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया जहां परमजीत सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सूत्रों के अनुसार पुसिल ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
मृतक परमजीत सिंह के छोटे बेटे परविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने वीरवार को सेकेंड हैंड स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी। उसके पिता परमजीत सिंह, बड़ा भाई तरनदीप सिंह व चाचा का लड़का गुरतेज सिंह गाड़ी लेने की खुशी में माथा टेकने के लिए गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां गए थे। माथा टेकने के बाद जब वह घर के पास पहुंचे तो एक हरियाणा नंबर फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए 3 निहंग जिन्होंने आते ही तलवारों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। उसके पिता बचाव में बाहर निकले तो निहंगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उनकी छाती व सिर पर मुक्के मारे गए। उन्हें नीचे गिराकर हमला किया। पिता को बचाने आए परविंदर सिंह व भाई तरनदीप सिंह पर हमलावरों ने तलवारों व किरच से हमला कर दिया। उनका शोर सुनकर उसका चाचा व चचेरा भाई गुरतेज उन्हें बचाने आया तो हमलावरों ने उनपर भी तलवारों व किरच से हमला कर दिया। हमले में सभी घायल हो गए और उन्हें ईलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया जहां परमजीत सिंह की ईलाज दौरान मौत हो गई जबकि तरनदीप व गुरतेज के टांके लगाए गए।
हमले की सूचना मिलने के बाद एसएचओ सोहाना अमनदीप कंबोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों के बयान दर्ज करने उपरांत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में मृतक परमजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।