होशियारपुरः जिले के कस्बा महलपुर के अंतर्गत आने वाले गांव कालेवाल फत्तू के एक युवक ने मलपुर थाना अंतर्गत कोट फत्तूही पुलिस चौकी के प्रभारी पर कार चोरी के आरोप में थाने बुलाकर पहले 4-5 घंटे बिठाए रखने और बाद में नशा रखने का झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के परिवार ने कोट फत्तूही पुलिस चौकी के सामने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और उनके बेटे को केस से बाहर निकालने की मांग की।
जानकारी देते चरणजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी कालेवाल फत्तू ने अपने गांव वालों की मौजूदगी में बताया कि उनके पड़ोसियों की एक कार चोरी हो गई थी और कार उसी दिन मिल गई थी, लेकिन चौकी प्रभारी सुखविंदर ने उनके बेटे को बयान दर्ज करवाने के लिए चौकी में बुलाकर और उस पर नशे का झूठा मामला दर्ज करा दिया और उसके परिवार को भी धमकाना शुरू कर दिया।
जब कोट फत्तूही चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि रिपोर्ट झूठी नहीं है।