बटालाः भगवान शंकर के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिक स्वामी महाराज के विश्व के एकमात्र मंदिर अजलेश्वर धाम में महोत्सव का नौवां और दसवां मेला शुरू हो गया है। श्रद्धालु दर्शन करने के लिए सुबह 2 बजे से ही लाइनों में लग गए हैं। बातचीत के दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि यह मेला एक ऐतिहासिक मेला है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालु सुबह 2 बजे से ही लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लोग बड़ी श्रद्धा से मंदिर आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मन्नते मांगते हैं। श्रद्धालुओं ने भी कहा कि वे आज के मेले को लेकर बहुत खुश हैं।
इस दौरान मेले में पहुंची खजूरी गेट निवासी नित्या ने बताया कि मेले में पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है और भगवान से सभी के भले की प्रार्थना की। वहीं श्रद्धालु सुखदेव राज ने बताया कि भगवान कार्तिक ने हमें कई शिक्षाएं दी हैं जिसके चलते हमें उन्हें पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में पहुंचकर उन्होंने बटाला शहर की तरक्की की कामना की और भगवान भोलेनाथ तथा कार्तिके से विनती की है कि शहर के लोग मिलझुलकर प्रेम और भाइचारे के साथ रहें और कोई भी ऐसी घटना न हो जिससे लोगों के मनों में ठेस पहुंचे।