अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एयरपोर्ट के नजदीक एक बड़े होटल में धमाका हो गया है। यहां सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 3 लोग जख्मी हुए हैं। सभी को अस्पताल भर्ती में करवाया गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता किया जा रहा है। दोपहर में होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया गया। होटल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। घायलों को निकाला गया और अस्पताल में भेजा गया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है।