जालंधर, ENS: पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर देश भर के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं चरणजीतपुरा में मार्किट एसोसिएशन में भी इस घटना को लेकर रोष पाया गया। जिसके चलते आज दुकानदारों ने दुकानें बंद करके पार्षद के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने आतंकियों का पुतला फूंककर उन्हे सख्त से सख्त सजा दिए जाने की सरकार से मांग की। मामले की जानकारी देते हुए पार्षद जतिन गुलाटी ने कहा कि चरणजीतपुरा एसोसिएशन की ओर से पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान दुकानदारों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने की अपील की है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान से बॉयकाट करने की अपील की है। बता दें कि इस घटना को लेकर भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पुलवामा में सक्रिय आतंकवादी के घरों को भारतीय सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। वहीं, सीआरपीएफ की टीम आतंकियों के ठिकाने खत्म करने में जुटी हुई है। अब तक कई आतंकियों के 6 घर उड़ाए जा चुके हैं। वहीं शुक्रवार देर रात लश्कर ए तहरीक के आतंकी एहसान अहमद का घर भी विस्फोट में उड़ा दिया गया। इस आतंकी का घर पुलवामा में था।
वहीं शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सेना ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के तीन घरों को उड़ा दिया। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर उड़ा दिए गए। सीआरपीएफ जवानों को आतंकियों के घर की तलाशी के बाद संदिग्ध चीजें मिली। इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ ने इन संदिग्ध वस्तुओं को कंट्रोल करके धमाका किया। इसी बीच इस धमाके में मकान नीचे गिरा। आस पास के जितने भी आतंकी हैं, उन सभी के घरों की तलाशी की जा रही है, ताकि उनके ओवर ग्राउंड वर्कर और उनके लोगों पर दबाव बन सके और आतंकियों को ढूंढ निकाला जाए। इधर जंगलों में सैनिक एनकाउंटर से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।