ऊना/सुशील पंडित: प्रेस क्लब हरोली की अहम बैठक टाहलीवाल में आयोजित हुई, जिसमें संगठन की कार्यप्रणाली और गतिविधियों पर गंभीर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पूर्व महासचिव को निष्क्रियता के चलते पदमुक्त कर दिया गया। उनकी जगह विजय राणा को नया महासचिव चुना गया। इसके साथ ही जीवन शर्मा व राजीव राठौर को संरक्षक तथा अश्वनी सैनी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रेस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने कहा कि क्लब ने हमेशा ईमानदारी व समर्पण से सामाजिक गतिविधियों में योगदान दिया है और भविष्य में भी यह अभियान और मजबूती से जारी रहेगा।
बैठक में अध्यक्ष गणपति गौतम, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, आनंद सिंह, संजीव शर्मा, रिंकू राजपूत, अर्चित शर्मा, गगन राठौर, नितिश कुमार, अंकुश कुमार और अमन राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।
संरक्षक जीवन शर्मा व राजीव राठौर ने कहा कि प्रेस क्लब हरोली की कार्यकारिणी का विस्तार सक्रिय, सशक्त और समाजहित में प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।