गुरदासपुर: जहरिली शराब की बिक्री और उपयोग रोकने के लिए एक्साइज विभाग और पुलिस लगातार सक्रिय हैं। ब्यास नदी के किनारे स्थित भैनी मियां खान कस्बे का गाँव मौजपुर नाजायज़ शराब की बिक्री के लिए बदनाम इलाका है। यहां के कई परिवार जहरीली शराब का कारोबार करते हैं और पुलिस व एक्साइज विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए नदी के बीचोंबीच या किनारों पर बड़े-बड़े टैंकर निकालकर तिरपाल में भरकर लाहन और नाजायज़ शराब छुपा देते हैं। पुलिस और एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई के दौरान 5000 लीटर लाहन और 90 हजार मिलीलीटर नाजायज़ शराब बरामद कर नष्ट की गई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी कुलवंत सिंह मान और आबकारी अधिकारी हिम्मत शर्मा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसएचओ (भैनी मियां खान) सरबजीत सिंह ने एक्साइज पुलिस स्टाफ और सब डिवीजन काहनूँवां के जिला पुलिस स्टाफ के साथ गुरदासपुर जिले के गाँव मौजपुर और ब्यास नदी किनारे वाले क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान गाँव मौजपुर के ब्यास नदी किनारे स्थित इलाके से 5000 किलोग्राम लाहन और 120 बोतलें (90000 मिलीलीटर) नाजायज़ शराब भरी प्लास्टिक की तिरपाल बरामद की गईं। पुलिस ने एफआईआर नंबर 50 मे (5000 किलोग्राम लाहन) और नंबर 51 मे 90000 मिलीलीटर और 120 बोतलों नाजायज़ शराब के मामले मे अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है