बटालाः जहरीली शराब के कारण कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन इस काले कारोबार में शामिल लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ये लोग अलग-अलग तरीके अपनाकर पुलिस और आबकारी विभाग को चकमा देते हैं। ताजा मामले में तस्करों ने प्रशासन से बचने के लिए स्कूल तक को नहीं छोड़ा।
आरोपियों ने अपने काले कारनामों को करने के लिए विद्या के मंदिर का सहारा लिया और स्कूल में भारी मात्रा में लाहन छुपा दी, लेकिन विभाग भी आरोपियों को पकड़ने में पूरी तरह मुस्तैद है। आबकारी विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भारी मात्रा में लाहन बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते आबकारी निरीक्षक व पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बटाला के पास खटीबा गांव में जब छापा मारा, तो विभाग के अधिकारी और पुलिस दल यह देखकर हैरान रह गए कि गांव के सरकारी स्कूल की छत पर लाहन से भरा एक ड्रम पड़ा था। पुलिस ने गांव में अन्य संदिग्ध जगहों की तलाशी ली, तो एक ड्रम में देसी शराब भी बरामद हुई, जिससे कई बोतलें शराब तैयार की जानी थीं। वहां मिली अवैध शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।