जालंधर, ENS: कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जालंधर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री मोहिंदर सिंह भगत सहित अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं उन्होंने प्रगति रिपोर्ट को लेकर बात की। मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग इस समय संभवतः की सूची में है। उन्होंने कहा कि ना तो बिजली विभाग सेफ सूची में है और ना ही संकट सूची में शामिल है।
उन्होंने कहा कि जब प्रगति रिपोर्ट की ओर देखें तो पता चलेगा कि बिजली विभाग को एक हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बिजली मंत्री ने कहा कि आज भी सरकार के पास 30 से 35 दिन का कोयला थर्मल प्लांट पर पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को पिछले साल में 800 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को 600 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है, वहीं किसानों को भी बिजली 24 घंटे दी गई। बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब ऐसे सुधार होने शुरू होते है तो प्रगति रिपोर्ट अपने स्टेट की अपने आप उभर कर सामने आ जाती है।