मैसूरुः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन श्रीरंगपटना के पास राजमार्ग पर पलट गई। इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, शनिवार को मैसूर में साधना समावेश में भाग लेने के बाद बेंगलुरु लौट रहे डीके शिवकुमार की कार के पीछे आ रहा वाहन अनियंत्रित हो गया।
इस घटना में काफिले में शामिल एस्कॉर्ट हाईवे पर पलट गया। कार में सवार घायलों की पहचान महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को श्रीरंगपटना तालुका अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद इलाज के लिए मैसूर के केआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना के कारण वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। श्रीरंगपटना देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।