गैंगस्टर निशान जोड़ियां के संपर्क में थे आरोपी, 1 ग्लॉक पिस्टल बरामद
बटालाः शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके जालंधर रोड पर कांग्रेस नेता गौतम गुड्डू सेठ की मोबाइल शॉप पर 21 नवंबर को कुछ बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। वहीं अब पुलिस ने इन बदमाशों का एनकाउंटर किया है जिनमें से एक घायल है और पुलिस ने एक को काबू कर लिया है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते SSP बटाला डॉ. मेहताब सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि कांग्रेस नेता गौतम गुड्डू सेठ की मोबाइल शॉप पर फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर जा रहे है जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कवलजीत उर्फ लवजीत को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कवलजीत की लोयर बॉडी में गोली लगी। वहीं पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से 1 ग्लॉक पिस्टल और मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी तरनतारण के रहने वाले हैं और गैंगस्टर निशान जोड़ियां के संपर्क में थे। SSP डा. मेहताब सिंह ने कहा कि वह सभी असामाजिक तत्वों को बताना चाहता हैं कि अगर किसी ने ऐसा काम किया तो वह उन्हें बख्शेंगे नहीं और शहर में शांति व्यवस्था बनाई रखी जाएगी।