होशियारपुर: जिले में नशा तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। जानकारी देते हुए एसएसपी सन्द्देप कुमार मलिक ने बताया कि नशा तस्कर की पहचान लवदीप सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। जो गढ़दीवाल के गांव रमदासपुर का रहने वाला है। लवदीप पर पहले भी कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज है जिनमे वह फरार चल रहा था।
कार से उतरते ही लवदीप ने पुलिस पर 3 राउंड फायर कर दिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लवदीप की टांग पर गोली लग गई। पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुई है। नशा तस्कर की पहचान लवदीप सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। जो गढ़दीवाल के गांव रमदासपुर का रहने वाला है। लवदीप पर पहले भी कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज है जिनमे वह फरार चल रहा था।