जम्मू-कश्मीरः डोडा में पटनीटॉप के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। इस मुठभेंड़ में एक आर्मी ऑफिसर और आतंकी घायल हुआ है। पिछले पांच दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। मौके पर जांच में सेना को तीन बैग में कुछ विस्फोटक भी मिले है। आतंकी अकर क्षेत्र में एक नदी के पास छिपे हैं। सेना ने बताया कि आतंकवादी हथियार छोड़कर भाग गए हैं। अमेरिकी एम4 राइफल भी बरामद की गई है।
इधर, आतंकी घटनाओं पर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री बैठक कर रहे हैं। इसमें NSA अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और BSF के 2000 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं आतंकवाद से निपटने के लिए असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।
