आश्वाशन मिलने पर काम पर लौटे कर्मचारी
बद्दी/सचिन बैंसल: नगर निगम बद्दी के सफाई कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से सोमवार की बद्दी शहर का कूड़ा नहीं उठ पाया है। । सफाई कर्मचारियों को पिछले माह के वेतन नहीं मिला है। वहीं कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन से कम पैसा मिल रहा है।
भारतीय मजदूर संघ के प्रधान मेला राम चंदेल व राज्य महासचिव राजू भारद्वाज के नेतृत्वमं जेबीआर कंपनी के कर्मचारियों ने बद्दी में न्यूनतम वेतन न मिलने व समय पर मानदेय का भुगतान नहीं मिल पाया है। कमर्चारियों को अभी भी 85 सौ रुपये वेतन मिलता है जबिक सरकार की ओर से न्यूनतम वेतन 12 हजार रुपये किया हुआ है। कामगारों ने हड़ताल के चलते बद्दी में कूडा़ नहीं उठाया और कई स्थानो पर कूड़े के ढेर लगे रहे।
मेला राम चंदेल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को जेबीआर कंपनी की ओर से शोषण हो रहा है। उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। पीएफ व ईएसआईसी की सुविधा भी नहीं है। अगर ठेकेदार ने उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं दिया तो आंदोलन को ओर तेज कर दिया जोगा। सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर होने से बद्दी में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है। वहीं डोर टू डोर कूड़ा भी नहीं उठ पाया।
उधर, नगर निगम के अधिशासी अभियंता सुमीत आजाद ने बताया कि जेबीआर कंपनी के कर्मचारी सोमवार को वेतन न मिलने पर हड़ताल पर थे। ठेकेदार ने उन्हें वेतन जारी करने का आश्वासन दिया उसके बाद वह मंगलवार से हड़ताल पर लौट जांएंगे। दूसरी ओर सफाई कर्मचारी के एमडी राजेंद्र ने बताया कि कूड़ा उठाने का काम उनके पास है लेकिन उन्होंने आगे काम ठेके पर दिया हुआ है। ठेकेदार मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं नहीं प्रदान कर रहा था इसलिए उन्होंने इन सभी मजदूरों को अपनी कंपनी जबर में सीधे तौर पर भर्ती करने का फैसला लिया है। मंगलवार से उन्हें मासिक वेतन जारी कर दिया जाएगा। उनकी अन्य मांगों को पूरा करने का भी उन्होंने भरोसा दिलाया।