नई दिल्ली : यूट्यूबर एल्विश यादव को मंगलवार (23 जुलाई) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांप के जहर की तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने 10 जुलाई को एल्विश यादव के खिलाफ नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
Elvish Yadav reached ED office #ElvishYadav #reached #ED #office #yadav #BiggBoss #carryminati #youtube #tiktok #encounternews #Budget2024 pic.twitter.com/kAbGKDLbWo
— Encounter News (@Encounter_India) July 23, 2024
ईडी ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देंगे। नोटिस मिलने के बाद आज एल्विश ईडी दफ्तर पहुंचे है। एल्विश लखनऊ के ईडी दफ्तर पहुंचे है। एल्विश ने कहा कि ईडी के अधिकारियों के जरिए जो भी सवाल किए जाएंगे, मैं उसका जवाब दूंगा।
बता दें कि ईडी अधिकारियों ने 10 जुलाई को बताया था कि यूट्यूबर एल्विश यादव से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जाएगी। उन्हें 23 जुलाई को ईडी की लखनऊ इकाई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।