नई दिल्लीः दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों मालिक एलन मस्क के बार फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। उन्होंने दौलत की रेस में अब तक नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है। बीते दिनों ही ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि मस्क जल्द ये कमाल कर सकते हैं। बीते 24 घंटों में एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि फ्रांसीसी कारोबारी अर्नाल्ट को 5.35 अरब डॉलर का बड़ा घाटा हुआ है।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ में हुए 1.98 अरब डॉलर के इजाफे के बाद ये बढ़कर 192 अरब डॉलर हो गई है। संपत्ति में आए इस उछाल के चलते वे दूसरे नंबर से अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और एक बार फिर उनके सिर पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज सज गया है। वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की बात करें तो 5.25 अरब डॉलर की गिरावट के बाद उनकी नेटवर्थ कम होकर 187 अरब डॉलर रह गई है। इतनी संपत्ति के साथ अब वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान है।
बीते कुछ दिनों में बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में तेज गिराववट देखने को मिली है। 24 मई 2023 को Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें 24 घंटे के भीतर ही 11.2 अरब डॉलर या करीब 92,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। इसके चलते उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर की नीचे पहुंच गई थी। अब एक बार फिर से एक दिन में उनकी संपत्ति में 5,25 अरब डॉलर की बड़े सेंध लगी है और इसके चलते उनसे नंबर-1 अमीर का ताज भी छिन गया है।