भोपाल: भीषण गर्मी में जहां इंसान का जीना मुहाल हो रहा है वहीं जानवर भी परेशान है। भोपाल के भानूपुर बृज के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गर्मी से परेशान एक हाथी ने महावत को पैरों से कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है कि महावत नरेंद्र खुले मैदान में हाथी को बांध उसके करीब सो रहे थे। तभी हाथी ने पहले अपनी सूंड से महावत को उठा कर पटका इसके बाद घसीटा और फिर पैर से कुचल दिया।
हाथी के जोर जोर से चिल्लाने पर रात करीब 11:30 बजे महावत के साथी की आंख खुली तब उसने देखा कि हाथी महावत को सूंड में उठा कर पटक रहा है उसके बाद पैर से कुचल डाला। पुलिस को इस बारे में सूचित करने पर तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया।
वहीं जैसे किसी भी अपराध के बाद जिस प्रकार इंसानों को थाने ले जाया जाता है। उसी प्रकार दोषी हाथी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हाथी की देखरेख के लिए मृतक महावत के दोस्त को भी थाने में रखा गया है। हाथी को फिलहाल थाने में ही पेड़ से बांध कर रखा गया है।