होशियारपुरः जिले के तलवाड़ा इलाके में बीती देर रात कार और ट्रेक्टर की टक्कर में एक नौजवान की मौत और 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई है जो बिजली बोर्ड पंजाब का मुलाजिम है।
वहीं हादसे में घायल मुनीश कुमार और रमन कुमार को PGI चंडीगढ़ व गुरु राम दास मेडिकल कालेज दाखिल करवाया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तलवाड़ा की BBMB हस्पताल में रखवा दिया है और मृतक के परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर हिमाचल के संसारपुर में पकड़ा गया है जिसे जल्द कब्जे में ले लिया जाएगा।
जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हें सिविल अस्पताल थाना हाजीपुर से सूचना मिली थी कि तलवाड़ा में कार और ट्रेक्टर की टक्कर से सूरज कुमार, मनीश कुमार और रमन कुमार को गंभीर घायल हो गए हैं जिन्हें लोगों ने अस्पताल दाखिल करवाया है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तब तक सूरज कुमार की मौत हो चुकी थी। वहीं जांच करने पर पता चला कि रात को अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।