इंदौरः शहर के आजाद नगर में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां, एक इलेक्ट्रीशियन ने एमआईजी थाने के नादिया नगर क्षेत्र में अपने दोस्त के कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक 3 दिन से घर नहीं लौटा था। रात में उसके भाई ने दोस्त को फोन किया, तब पूरी घटना सामने आई।
जानकारी देते मृतक के भाई आदर्श ने बताया कि वह खिरकिया के रहने वाले हैं और वहां की एक युवती से आयुष का प्रेम प्रसंग था, लेकिन लड़की के परिजनों को इस रिश्ते से आपत्ति थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि घटना की वजह यही मानसिक तनाव हो सकता है।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान आयुष राजपूत (24) निवासी मयूर नगर आजाद नगर के रूप में हुई है। आयुष का दोस्त राज नादिया नगर में रहता है और घटना उसके ही कमरे की है। उसके भाई आदर्श के अनुसार आयुष 3 दिन से घर नहीं आया था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। संदेह होने पर आदर्श ने दोस्त राज को संपर्क किया। राज ने कमरे पर जाकर देखा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
लॉक तोड़ने पर आयुष फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के भाई और बहन के बयान लिए जाएंगे। वहीं प्रेम प्रसंग संबंधित पहलुओं की भी जांच की जाएगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एमआईजी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।