नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के लिए मतदान के दिन को 1 अक्टूबर से बदलकर 5 अक्टूबर, 2024 कर दिया है। अब वहां एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका थी। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। लेकिन अब शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला बदलते हुए मतदान की तारीख और मतगणना में बदलाव कर दिया।
वहीं अब जम्मू कश्मीर और हरियाणा के नतीजों की तारीख में भी बदलाव किया गया है. जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो 1 अक्टूबर को होना है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।