भीलवाड़ाः मंदिर में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्यारे ने बुजुर्ग के सिर और प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए। बुजुर्ग की हत्या के बाद काफी देर तक शव के सामने ही बैठा रहा। घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अय्यपा मंदिर की है। बुजुर्ग की पहचान लाल सिंह रावणा के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी दीपक नायर को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को 1 घंटे में डिटेन कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया है।
डीएसपी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि मंदिर में चौकीदारी करने वाले और मलान निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत चौकीदारी करता था।हत्या की सूचना मिलने के बाद रात ढाई बजे सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। मंदिर परिसर में चौकीदार की खून से सनी हुई लाश पड़ी थी। जगह-जगह खून बिखरा हुआ था। आरोपी युवक क्रिमिनल टाइप साइको है, इसने हत्या क्यों की फिलहाल इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इससे डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है।