टोंकः सिटी के गुलजार बाग में शनिवार शाम को एक बुजुर्ग द्वारा बहू और 3 पोतों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के बाद चींख पुकार मच गई, जिसके बाद पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को सआदत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से सभी को जयपुर रेफर कर दिया गया।
प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मकान के बंटवारे को लेकर परिवार में झगड़ा होता रहता था। इसी को लेकर आरोपी ने आज अपने तीन मासूम पोतों और बहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सालिक (5), शाद (3), सऊद (2) और इनकी मां फायजा (35) पत्नी रेहान निवासी गुलजार बाग टोंक गंभीर घायल हो गए।
हमले की सूचना के बाद मुख्य पुलिस अधिकारी भंवर लाल मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल में घायलों से बातचीत की। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी हफीज रोडवेज का रिटायर बाबू बताया जा रहा है। मुख्य पुलिस अधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि घटना के समय घायल बच्चों का पिता व महिला का पति रेहान बाजार गया हुआ था। रेहान दुकानदार है। आज उसके घर मेहमान आए थे, जिन्हें छोड़ने के लिए वह घर से बाजार तक उनके साथ चला गया। पीछे से हफीज ने रेहान के परिवार पर हमला कर दिया। रेहान को घटना का पता किसी के बताने पर चला, जिसके बाद वह हॉस्पिटल पहुंचा।