चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर 11 में तक स्कूल कॉलेज बंद करने के शिक्षा मंत्री की ओर से आदेश जारी किए गए थे। वहीं अब शिक्षा मंत्री ने स्कूल कॉलेज खुलने के आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थान कल से फिर खुल जाएंगे। नियमित कक्षाएं और परीक्षाएं शैक्षणिक कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी।