रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रेड की। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने ये कार्रवाई पीएमएलए के तहत की है। कहा जा रहा हैकि ईडी ने राजपुर के साथ-साथ कुछ और जगहों पर भी छापेमारी की है। भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी के साथ-साथ सीबीआई की भी जांच जारी है।
शराब घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की। ईडी की टीम तीन गाड़ियों में सुबह करीब 6:30 बजे मौके पर पहुंची और सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में घर की तलाशी शुरू की गई।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला की अगर बात करें तो 2019 से 2022 के बीच हुआ यह एक बड़ा घोटाला था। ईडी की जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ हैं। पार्ट-A कमीशन में कई डिस्टिलरियों से प्रति केस शराब की खरीद पर रिश्वत ली गई है। पार्ट-B कच्ची शराब बेची गई। बिना किसी रिकॉर्ड के देशी शराब बेची गई, जिससे राज्य सरकार को कोई राजस्व नहीं मिला। पार्ट-C कमीशन: डिस्टिलर्स से रिश्वत लेकर उन्हें बाजार में हिस्सा तय करने का मौका दिया गया। FL-10A लाइसेंस में विदेशी शराब सेगमेंट में रिश्वत के जरिए कमाई की गई। 2100 करोड़ रुपये का अवैध धन घोटाले से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम दिन है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में रायगढ़ जिले में हो रही पेड़ कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे। पर्यावरणीय प्रभावों को लेकर उन्होंने हाल ही में ग्रामीणों से मुलाकात भी की थी। हालांकि आमतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान वह रायपुर में रहते हैं, लेकिन इस बार वह भिलाई में ही मौजूद थे- जहां ईडी की टीम पहुंची।