भोजपुर : आरा में बालू कारोबारी और ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक पुंज कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। दोनों कंपनी के पार्टनर हैं। में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के घर ईडी की टीम ने रेड की है। शनिवार (16 मार्च) की सुबह ईडी की टीम पहुंची है।

ईडी की छह सदस्यीय टीम नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित कृष्ण मोहन सिंह के आवास पर पहुंची। टीम कृष्ण मोहन सिंह की चल अचल संपत्ति की जांच कर रही है। कृष्ण मोहन सिंह बिहार के सबसे बड़ी बालू कंपनी ब्रॉडसन के अध्यक्ष रह चुके है। सूत्रों की मानें तो बालू से कमाई गई अकूत संपत्ति को लेकर सुबह-सुबह ही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की उनके घर पहुंची है।
इसके अलावा ईडी की टीम ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक रह चुके पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का मामला है। जिसके आधार पर ED अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।