कर्नाटकः चित्रदुर्ग जिले और बेंगलुरु के कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र और उनके भाइयों के घरों पर छापेमारी की। कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशांलय ने शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार किया। वीरेंद्र की गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई है। उन पर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का आरोप है।
इस दौरान विधायक वीरेंद्र और उनके बड़े भाई केसी नागराजा व केसी टिप्पेस्वामी के चल्लकेरे शहर स्थित घरों सहित 4 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में 12 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जबकि 6 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी जब्त की गई है। ईडी ने देशभर में 31 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें गंगटोक, चितदुर्गा जिला, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं, गोवा में पांच कैसिनो- पप्पी’स कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पप्पी’स कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो-पर भी कार्रवाई की गई।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा था, जिनके नाम King567, Raja567 आदि हैं। इसके अलावा आरोपी का भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां- डायमंड सॉफ्टटेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज-चलाता है। ये कंपनियां कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। वहीं, एक और भाई केसी नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस काम में शामिल बताए जा रहे हैं।