तिब्बत: तिब्बत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां देर रात अचानक तिब्बत की धरती भूकंप के तेज झटकों से कांपने लगी। भूकंप भारतीय समय के अनुसार सुबह 2:41 बजे आया, जिससे लोगों के बिस्तरे हिलने लगे और वे अपनी नींद से जाग गए। राष्ट्रीय केंद्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिच्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई और भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र था।

निस्संदेह भूकंप के झटके तेज थे पर अभी तक किसी भी जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटकों का प्रभाव उत्तर प्रदेश और बिहार में भी देखा गया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे आफ्टरशॉक की संभावना बढ़ जाती है। अभी तक किसी चोट या क्षति की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले 8 मई को इस इलाके में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
