नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में रिंग रोड पर सुबह-सुबह गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां बदमाशों ने फॉर्च्यूनर कार चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने फॉर्च्यूनर कार को निशाना बनाते हुए करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी दहशत का माहौल है। सुबह-सुबह हुई इस फायरिंग से लोगों में डर का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है, यह घटना दिल्ली में बढ़ते आपराधिक मामलों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।